सगे रिश्तेदार ने रिश्तेदार को ठगा, मामला पहुंचा थाने

प्रयागराज !करनाईपुर, स्थानीय थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासी दूधनाथ पुत्र रामदुलार ने अपने सगे जीजा अनिलेश कुमार पुत्र राम अभिलाख निवासी नसीरपुर उर्फ जलालपुर थाना सोरांव से पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर दो लाख रुपए 4 वर्ष पहले लिया था। जिसको आज तक उसने वापस नहीं किया। अनिलेश कुमार जब अपनी पत्नी को बुलाने रामगढ़ कोठारी अपने ससुराल गया। तो उसने अपने ससुर रामदुलार से पैसे का जिक्र किया। तो पैसा लौटाने के नाम पर अनिलेश का साला दूधनाथ व साली रेशमा, सीमा व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर गाली गुप्ता देते हुए अनिलेश को पीट दिया तथा धमकी भी दिया। कि अब यदि तुमने पैसे के विषय में पूछताछ की। तो तुम्हारे ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगा। इस घटना की लिखित तहरीर अनिलेश कुमार ने थाना बहरिया में दी।

Related posts

Leave a Comment