प्रयागराज !करनाईपुर, स्थानीय थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासी दूधनाथ पुत्र रामदुलार ने अपने सगे जीजा अनिलेश कुमार पुत्र राम अभिलाख निवासी नसीरपुर उर्फ जलालपुर थाना सोरांव से पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर दो लाख रुपए 4 वर्ष पहले लिया था। जिसको आज तक उसने वापस नहीं किया। अनिलेश कुमार जब अपनी पत्नी को बुलाने रामगढ़ कोठारी अपने ससुराल गया। तो उसने अपने ससुर रामदुलार से पैसे का जिक्र किया। तो पैसा लौटाने के नाम पर अनिलेश का साला दूधनाथ व साली रेशमा, सीमा व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर गाली गुप्ता देते हुए अनिलेश को पीट दिया तथा धमकी भी दिया। कि अब यदि तुमने पैसे के विषय में पूछताछ की। तो तुम्हारे ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगा। इस घटना की लिखित तहरीर अनिलेश कुमार ने थाना बहरिया में दी।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...