प्रयागराज। सक्सेना सभा प्रयागराज द्वारा कोरोना खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके सादगी से चित्रगुप्त पूजन मनाया।
सक्सेना सभा के सचिव कौशल सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कोषाध्यक्ष रजनी सक्सेना के निवास पर किया गया जिसमें सामूहिक कलम दवात की पूजा की गई एवं चित्रगुप्त जी की आरती में सभी ने अपनी सहभागिता दी।
अरुण अस्थाना ने कहा कि हम चित्रगुप्त जी के वंशज हैं जिसका हमें गर्व है। अंजनी सक्सेना, स्वाति निरखी, श्रीश चन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।