नारीबारी प्रमोद बाबू झा ,
सुदूर ग्रामीण अंचल के किसान मजदूर सहित गांव के लोगों की नेत्र संबंधी समस्याओं के निदान है सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट के तत्वावधान मे संस्कार पब्लिक स्कूल जूही चौराहा शंकरगढ़ में बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीण अंचल के सैकड़ो पुरुष और महिलाओं ने इस शिविर में पहुंचकर कुशल चिकित्सकों से जांच कराया इस दौरान मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु एवं आंख आंख के मरीज चिन्हित कर उन्हें सदगुरु सेवा संघ जानकी कुन्ड चित्रकूट मे आपरेश
न हेतु ले जाया गया
इस मौके पर जांच शिविर में डॉक्टर श्रीकांत पांडे डॉक्टर राज नारायण पांडे सहित सहित चिकित्सकों के अलावा विद्यालय के संरक्षक आद्या प्रसाद द्विवेदी प्रबंधक मुलुंड कुमार द्विवेदी मनोज कुमार द्विवेदी रजनीश तिवारी कुसलेश सेन राजमान यादव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित रहे किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र
पूर्व प्रधान जूही ने विद्यालय के प्रवंथ समिति बिद्यालय स्टाफ के सेवा भाव की सराहना करते हुए सद्गुण सेवा संघ के द्वारा शिविर लगाने के लिए साधुवाद दिया