प्रयागराज । संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: 11.00 बजे महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज में महाप्रबंधक सतीश कुमार के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ का वाचन किया गया किया गया।
ज्ञात हो कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा अंगीकार और 26 जनवरी 1950 से प्रभावी होने के साथ भारत का संविधान हमारे राष्ट्र का सर्वोच्च कानून बना था। यह दस्तावेज़ हमारी मूलभूत राजनीतिक व्यवस्था, संरचना, प्रक्रियाओं,
इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “संविधान का प्रस्तावना-पाठ कराया गया। संविधान दिवस प्रस्तावना-पाठ कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण एवं मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।