संविदा कर्मी निकला बैंक में चोरी का आरोपी

अनिल कुमार तिवारी

कौशांबी ! पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक पिपरी मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण बैंक तिलहापुर में सेंध काट कर बैंक के अंदर घुस कर लॉकर का ताला तोड़ कर चोरी करने का असफल प्रयास किया इस सबन्ध में  स्थानीय थाने पर मुकदमा  पंजीकृत कर लिया गया । पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 128/20 धारा 457,380,411 से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। घटना का खुलासा थाना पिपरी व स्वाट टीम कौशाम्बी के प्रयास से अभियुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी पेरई थाना पिपरी प्रकाश में आया है, यह उसी बैंक में संविदा कर्मी के रूप में उस बैंक में नियुक्त था ।पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर एफ सी आई गोदाम पेरई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया । उस पूछ ताछ के दौरान बताया कि मेरे ऊपर 3 लाख रुपये का कर्ज है। जिस कारण मैंने उक्त घटना को अंजाम दिया है साथ मे प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया गया की गई गिरफ्तारी में अवध राज यादव थाना पिपरी,  सर्वेश सिंह स्क्वाट टीम प्रभारी,  ब्रजेन्द्र सिंह स्क्वाट टीम कौशाम्बी, मुख्य आरक्षी रमेश सरोज,चोखे लाल, मनोज यादव थाना पिपरी थे।

Related posts

Leave a Comment