प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे नामांकन के पहले दिन मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी का माहौल दिखा। अध्यक्ष पद समेत कुल एक दर्जन दावेदारो ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमे से पांच उम्मीदवारो ने समर्थको के साथ जुलूस की शक्ल मे चुनाव समिति के कार्यालय मे पहुंचकर नामांकन किया। समर्थको के द्वारा फूल व मालाओ से लदे प्रत्याशियो ने नामांकन से पूर्व साथियो के बीच अधिवक्ताओ की एकता तथा संघर्ष को लेकर संकल्प जताते दिखे। अध्यक्ष पद पर अनिल त्रिपाठी महेश व रामसिंह सरोज ने समर्थको सहित नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए हरिशंकर द्विवेदी ने भी नामांकन पत्र लिया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही इस पद के लिए दिनेश सिंह तथा शहजाद अंसारी ने भी नामांकन पत्र खरीदे। महामंत्री पद पर धीरेन्द्र शुक्ल, प्रवीण यादव, अखिलेश द्विवेदी तथा रामकुमार पाण्डेय ने नामांकन पत्र हासिल किया है। सदस्य कार्यकारिणी के पद पर रमेश कुमार कोरी ने नामांकन पत्र खरीदा है। अभी बुधवार तथा गुरूवार को भी प्रत्याशियो के द्वारा विभिन्न पदो पर नामांकन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया की देखरेख मे चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, महामंत्री विनोद मिश्र, मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी व ज्ञानप्रकाश शुक्ल, राजेश तिवारी, संजय सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, करूणाशंकर मिश्र, मो. असलम, बीडी पटेल मुस्तैद देखे गये। इधर चुनाव मे कई अधिवक्ताओ ने अपने नाम सूची मे न होने को लेकर एल्डर कमेटी के समक्ष आपत्ति जताई है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र ने बताया कि त्रुटिवश छूटे मतदाताओं का नाम अनुपूरक सूची के लिए चुनाव समिति को भेज दिया गया है। समिति के सदस्य ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अनुपूरक सूची को लेकर एल्डर कमेटी के परामर्श पर समिति की बैठक मे निर्णय लिया जाएगा।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...