प्रयागराज । सिकंदरा,बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी अंतर्गत तुलापुर प्राथमिक विद्यालय के सामने मंगलवार सुबह समय करीब 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना सिकंदरा पुलिस चौकी को मिलते ही चौकी इंचार्ज गौरव सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल जब्बार निवासी कस्बा थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर का रहने वाला है। जिसका ससुराल सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज में स्थित है, स्वर्गीय सिकंदर पुत्र अब्दुल जब्बार के यहां है। सिकंदर फल व मछली बेचने का कार्य मुंगरा बादशाहपुर में किया करता था। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर बताया कि सिकंदर कल फल तथा मछली जनपद जौनपुर में बेचकर घर पर नहीं आया था। मंगलवार सुबह सिकंदर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल जब्बार का शव तुलापुर प्राथमिक विद्यालय के पास बरामद हुआ। परिजनों की उपस्थिति में शव को सील मोहर कर वास्ते पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसीपी थरवई घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव मय फोर्स, डॉग स्क्वाड के साथ सिकंदरा स्थित प्राथमिक विद्यालय तुलापुर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की साथ में थाना अध्यक्ष बहरिया योगेंद्र कुमार पटेल चौकी इंचार्ज सिकंदरा गौरव सिंह भी मौजूद थे।