प्रयागराज । अलोपीबाग स्थित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी बासुदेवा नन्द सरस्वती के आश्रम मे विश्व हिन्दू परिषद के एक विशाल सन्त सम्मेलन में आये मठ मंदिर आश्रम अखाड़ा के संत महंत महामण्डलेश्वर को संत सम्मेलन के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड चुनाव निर्वाचन आयोग के स्वीप आइ कान सिविल डिफेन्स के डिप्टी डिविजनल वार्डेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने दिनांक 25 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए स्लोगन लिखे परिधान पहनकर सभी सन्त महात्माओं को कहा। आप सभी अपने अपने आश्रमों मठों मंदिरो अखाड़ों से निकलकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के हित में अपने निकटम बूथ पर जाकर अपने कर्तव्य का पालन करें। जिस पर आप सब का जन्मसिद्ध अधिकार है। आप अपना एक कीमती वोट डालकर इस महापर्व को मनायें। किसी के बहकावे में न आये। उस दिन सारे काम छोड दें। सबसे पहले वोट दें । बहकावे में कभी न आना। वोट देने जरूर जाना चाहे खाली बटन दबाना। इस कार्यक्रम में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती, जगतगुरू स्वामी घनश्यामा चार्य, महाराज किन्नर अखाडा की महामण्डलेश्वर कौशल्या नन्द गिरि टीना मां , बैकुंठ धाम के संत आचार्य,अरैल सच्चा आश्रम के संत, झूंसी प्रभुदत्त ब्र्महचारी आश्रम के संत, परशुराम सस्था के संत,अटल अखाडा के महंत के अलावा अनेक संत महात्मा सम्मानित नागरिक लोग और काशी प्रान्त के के पी सिंह, द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संत सम्मेलन में मतदान के लिए जागरूक करते हुए दुकानजी
