राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शाखाओं की संख्या और संगठन विस्तार के लिए लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों को सहेजा है। चार दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे संघ प्रमुख ने प्रांत कार्यालय माधव धाम में प्रांत कार्यकारिणी की श्रेणीवार दो बैठकें लीं। इनमें समय-समय पर चलने वाले अभियान के साथ-साथ संगठन के मूल कार्य को भी आगे बढ़ाते रहने और जिला एवं नगर स्तर पर प्रवास बढ़ाने की पदाधिकारियों से अपील की।सबसे पहले संगठन श्रेणी की बैठक हुई, जिसमें शारीरिक, बौद्धिक और व्यवस्था वर्ग के पदाधिकारी शामिल रहे। इसमें संगठन की गतिविधियों पर चर्चा हुई। संघ प्रमुख ने शाखा संबंधी समीक्षा करने के साथ टोली निर्माण, प्रवास की संख्या, नियमित बैठकें और शाखा में होने वाले कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने के बारे में बात की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शाखा विस्तार पर भी जोर दिया गया।सरी बैठक शाम साढ़े चार बजे जागरण श्रेणी की हुई, जिसमें संपर्क, प्रचार और सेवा से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें संघ प्रमुख ने संपर्क, प्रचार और सेवा प्रमुखों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंंच बढ़ाने और उन्हें संगठन से जोडऩे की सीख दी। कहा- लोगों से मिलकर संगठन के पवित्र उद्देश्य वाले कार्यों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे उनमें संगठन का हिस्सा बनने की इच्छा जागृत हो। संगठन का जितना अधिक विस्तार होगा, उतना ही सामाजिक सरोकार से जुड़ा उसका अभियान सफल होगा। प्रचार, संपर्क और प्रसार से जुड़े पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सोमवार को प्रांत के प्रचारकों की बैठक होगी। सुबह और शाम दो पाली में होने वाली इन बैठकों में गोरक्ष प्रांत में संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी। रविवार की बैठक में क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह पराक्रमादित्य, क्षेत्र प्रचारक अनिल, क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल, प्रांत प्रचारक सुभाष आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...