संगम स्थित लेटे बड़े हनुमान मंदिर में भक्तों का जनसैलाब

प्रयागराज । जेठ मास का पहला और बड़ा मंगलवार है संगम स्थित लेटे बड़े हनुमान मंदिर में भक्तों का जनसैलाब दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ा है सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगे भक्ति अपनी मनोकामना लेकर हनुमानजी से मन्नते मांग रहे हैं बड़ा मंगलवार होने के वजह से। हनुमान मंदिरों को सजाया गया है शाम को बड़े हनुमानजी की भव्य श्रृंगार किया और 56 भोग लगाकर आरती की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित होता है। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इसे बड़ा मंगल भी कहा जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह में चार बड़े मंगल पड़ हैं।इस पावन दिन हनुमानजी की विशेष पूजा- अर्चना करना चाहिए। बड़ा मंगल के दिन हनुमानजी की व्रत-पूजा अचूक मानी जाती है। हिन्दू मान्यता के अनुसार इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाने, दान पुण्य करने से हर तरह की बाधा दूर होती है। बड़ा मंगल के दिन विधि विधान से हनुमानजी की पूजा करने से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसी मान्यता को लेकर बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्ति गन पूजा अर्चना में लीन।हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण एक हनुमान चालीसा का पाठ कर करने के साथ हनुमानजी को भोग लगाएं हैं इसके साथ ही राम नाम का सुमिरन भक्ति किए हैं ताकि बजरंगबली भक्तों की पुकार सुन ले और उनकी मनोकामना पूर्ण कर दें।

Related posts

Leave a Comment