संगम विहार की जनसभा में केजरीवाल पर बरसे नड्डा, कहा- 21 महानगरों में सबसे जहरीला है दिल्ली का पानी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगम विहार में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी देश को दुनिया में स्थापित कर रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली की गरिमा को आगे बढ़ाने का काम भी मोदी जी ही कर सकते हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार न होने के कारण भी मोदी जी ने दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम किया।नड्डा ने कहा कि हमें दुःख होता है ये जानकर कि 21 महानगरों में सबसे जहरीला पानी दिल्ली का है। दुःख होता है कि दिल्ली में वायु प्रदुषण 600 से अधिक होता है और यहां के मुख्यमंत्री ऑड-ईवन चलवाते है। लेकिन आदरणीय मोदी जी ने दिल्ली में हमारी सरकार न होने के बावजूद भी ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनवा कर लगभग 60 हजार वाहनों को रोजाना दिल्ली के बाहर से ही निकालने का प्रबंध किया है।

Related posts

Leave a Comment