जितेंद्र कुमार सिंह
प्रयागराज ! माघ मेले के विस्तृत जांच की मांग संगम विश्व धरोहर महा अभियान चलाने वाली सामाजिक संस्था, प्रयागराज सेवा समिति ने अब अपना बसंत पंचमी से तीन दिवसीय पूर्व घोषित अनुष्ठान रद्द कर दिया है। वजह माघ मेला कार्यालय की ढुलमुल नीत बताया। यह बातें आज प्रयागराज सेवा समिति की आकस्मिक वर्चुअल बैठक संस्था के कार्यालय दारागंज से अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय की अध्यक्षता में सदस्यों ने की। और सभी सदस्यों ने कहा कि शासन व कोर्ट के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सुविधा व व्यवस्था शासन द्वारा जो दी जाती है। उसकी विस्तृत जांच कराई जाए । मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण जगहों पर मेला में कार्यरत अधिकारी व उनके परिजनों के नाम से आवंटित संस्थाएं हैं ।ऐसा सुनने में आया है। इसकी भी जांच की मांग संबंधित अधिकारी गणों से व मुख्य सचिव से की जाने की बात कहीं गई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सदस्यगण पत्र व पोस्टकार्ड के माध्यम से बात पहुंचाने की बात हुई विश्व धरोहर महाअभियान के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने आयोजन की रद्द किए जाने पर खेद व्यक्त किया। और कहा कि संगम विश्व धरोहर महाअभियान को कोई भी इस तरह से बाधा नहीं पहुंचा सकत ।14 वर्ष में, ऐसा पहला माघ मेला है ।जिसमें ऐसी अव्यवस्था व्याप्त है ।संगम तट व माँ गंगा के तट पर आए हुए श्रद्धालुओं को संस्था के सदस्य केसर का तिलक लगाकर बसंत उत्सव मनाएंगे। और विश्व धरोहर महा अभियान का समर्थन मांगेंगे । संगम विश्व धरोहर महा अभियान सभी सनातन धर्मी व प्रयागराज के वासियों का है ।प्रयागराज सेवा समिति सिर्फ इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। वर्चुअल बैठक में महिला मोर्चा प्रयागराज सेवा समिति की अध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय एडवोकेट ,योगेश ओझा , एडवोकेट अमित श्रीवास्तव , सांस्कृतिक मंत्री विष्णु दयाल श्रीवास्तव, केसी पांडे आकाश निषाद ,मास्टर सुरेंद्र, प्रभुराज विनोद यादव अशोक आदि मौजूद थे।