राष्ट्र संत मुरारी बापू के मुख से कथा के रसपान को उमड़ा सैलाब
लालगोपालगंज/ प्रयागराज । श्रृंगवेरपुर धाम श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली पर मंगलवार को अद्भुत नजारा था गंगा तट के किनारे प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू के मुख से राम नाम सुनने को सैलाब उमड़ पड़ा खचाखच भरा पंडाल राम मैं हूं उठा भजन कीर्तन पर श्रद्धालु झूमते रहे । यात्री सेठ के सामने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में मुरारी बापू की एक दिवसीय कथा का आयोजन किया गया था । जहा श्री रामचरित मानस की चौपाइयों का बखान करते हुए बापू ने कहा राम और केवट में पहले किसकी कश्ती पार होगी। यह प्रश्न का विषय है। जब भगवान राम श्रृंगवेरपुर धाम आये तो केवट ने अपनी नौका पर बैठाकर उन्हें गंगा पार कराया। लेकिन केवट ने बड़े ही चालाकी के साथ पैरो को साधारण जल से धोया। जिससे उसका सम्पूर्ण वंश प्रभु के चरणों का आषीष प्राप्त करके भवसागर से पर हो जाये। इसके साथ सामाजिक समरसता, भारतीय नैतिकता और ब्राह्मणत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि ब्राह्मण के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। क्योंकि भगवान राम जब वनवास को जाने लगे तो ब्राह्मण ऋषियों ने ही राम को क्षत्र दिया। कहा कि आप नंगे पैर और सिर खुला लेकर कहाँ जाएंगे।आपके पास राज क्षत्र भी नही है। हमारा श्रुति क्षत्र आपको छाया देगा। इसी के साथ श्रृंगवेरपुर धाम संवादों की धर्म स्थली है। जिसमे तीनन प्रकार के संवाद त्रेता युग मे हुए थे। निषाद पूर्ण संवाद, संवाद पूर्ण संवाद और प्रसाद पूर्ण संवाद।इसलिए श्रृंगवेरपुर धाम में संवादों का संगम होता है। भगवान राम भगवती सीता वाशी लक्ष्मण जी के साथ यहीं पर रात्रि विश्राम किए यहीं से सुमंत को अयोध्या के लिए पुनः वापस कर दिया और श्री केवट ने चरण पखार कर यहीं से नाउ द्वारा गंगा पार किया यह सबसे महत्वपूर्ण स्थल है और तीर्थ है। उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम में लगने वाले राष्ट्रीय रामायण मेला की सराहना किया। श्रृंगवेरपुर धाम में मुरारी बापू के मुख से कथा सुनने को लोग सुबह से ही उमड़ने लगे कोई मुंबई तो कोई गुजरात से देखते ही देखते पंडाल खचाखच भर गया। संगीत मय कथा सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे कथा में देर से आने वाले लोगों को बाहर बैठकर ही संतोष करना पड़ा अंदर जाने के लिए सिक्योरिटी से भी लोग लोग होती रहे पंडाल में जगह जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी । सुरक्षा के लिहाज से नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक संजय चतुर्वेदी भारी-भरकम फोर्स के साथ डटे रहे। वही पार्किंग स्थल पर बनाए गए बापू निवास से जब श्री राम कथा स्थल पर प्रस्थान के दौरान बाल व्यास श्री अतुल जी महाराज राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे उपाध्यक्ष सियाराम सरोज विनय कुमार अग्रवाल काली सहाय त्रिपाठी अमित द्विवेदी के साथ ही राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने श्री बापू को राष्ट्रीय रामायण मेले का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया । इस दौरान
जय श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी, लालगोपालगंज पूर्व चेयर मैन प्रदीप केशरवानी, उमेश द्विवेदी, बालकृष्ण पांडेय, राकेश केशरवानी समेत अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।