श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज ।
श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शक्ति स्वरूपा माता जानकी शेषlवतार अनुज लक्ष्मण जी के चरण रज से पवित्र श्री निषाद राज केवट की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में श्रावण मास कांवरिया मेला के अंतर्गत कृष्ण पक्ष अष्टमी को रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा संचालित श्री राम कथा शोध संस्थान के माध्यम से एक दिवसीय 62 वी श्री राम कथा का कार्यक्रम पर्यटक सुविधा केंद्र में संपन्न हुआ तत्पश्चात मां भगवती गंगा जी की विशेष व भव्य आरती उतारी गई श्री राम कथा व्यास गद्दी से श्री राम कथा शोध संस्थान के अध्यक्ष राष्ट्रीय कथावाचक बाल व्यास अतुल जी महाराज जी ने श्री भरत चरित्र पर प्रकाश डाला जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भक्तजन भाव विभोर हो गए श्री राम कथा पर महेंद्र नाथ पांडे जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी श्री राम कथा के संयोजक विनय कुमार अग्रवाल सहसंयोजक अधिवक्ता बलराम सिंह सहकारी संघ विकासखंड कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे ने किया तत्पश्चात मां भगवती गंगा जी की विशेष आरती पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर निषाद राज पीठाधीश्वर माधव दास जी महाराज राघव दास जी महाराज शिव शंकर दास जी महाराज भाजपा नेता विनोद ओझा डॉ सरोज मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी प्रशांत द्विवेदी सहित अन्य बहुत से गणमान्य श्रद्धालु भक्तजन के साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया श्रावण मास कांवरिया मेले के अंतर्गत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले की संपूर्ण व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा गया है जिससे आने वाले कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दुबे थानाअध्यक्ष नवाबगंज व पुलिस चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी पुलिस पी ए सी के जवान उपस्थित रहे समस्त कार्यक्रम की प्रबंधकीय व्यवस्था मेला के संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी द्वारा किया गया