इन विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण*
– 304 करोड़ से 7 स्थायी घाटों एवं 8 नदी तट सड़कों का सुदृढ़ीकरण
–
*श्रृंगवेरपुर धाम।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान राम और निषादराज के गले मिलते हुए मूर्ति का वर्चुअल लोकार्पण किया। श्रृंगवेरपुर का नाम इस क्षेत्र में श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली होने के कारण पड़ा है। रामायण में इस क्षेत्र का वर्णन प्रभु श्रीराम और उनके बालसखा निषादराज के मिलन स्थल के रूप में भी है। यहां से ही केवट निषादराज ने प्रभु श्रीराम को नाव से गंगा पार करा कर प्रयागराज पहुंचाया था। भाजपा नेता उमेश तिवारी, महामंत्री उमेश द्विवेदी, अध्यक्ष संजय तिवारी, महासचिव अरुण द्विवेदी, गुड्डू राजा, सचिन शर्मा,अमित द्विवेदी, बीडीओ, इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र समेत तमाम गणमान्य लोग रहे।