श्रृंगवेरपुरधाम में भरत यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

 प्रयागराज ।  अयोध्या से श्रृंगवेरपुरधाम पहुंची भरत यात्रा का जोरदार स्वागत ढोल और नगाड़े के साथ किया गया। 48 वी भरत यात्रा का शुभारंभ रविवार को अयोध्या से महन्त नृत्य गोपालदास महाराज की अगुवाई में किया गया। नृत्यगोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी अयोध्या के सन्त कमलनयन महाराज ने बताया कि रामराज्य की स्थापना करना और भाईचारे को बढ़ावा देना यात्रा का उद्देश्य है। रामगोपाल दास महाराज की के सानिध्य में यात्रा श्रृंगवेरपुरधाम पहुंची। जहां कमलदास महाराज की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया ।
      जय श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। भरत यात्रा का स्वागत किया गया। महामंत्री अरुण द्विवेदी ने बताया कि सनातन धर्म की नैतिकता और मौलिकता को बढ़ावा देना हम सभी का उद्देश्य है। सोमवार को पांच दिवसीय भरत यात्रा रामगोपाल दास महाराज की अगुवाई में श्रृंगवेरपुरधाम पहुंची। जहाँ रामचौरा के महन्त कमलदास महाराज ने साधु संत परम्परा को निभाते हुए स्वागत किया। स्थानीय समितियों और ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा की गई। साधु संत का आशीर्वाद लेने के लिए ग्रामीणों की होड़ लगी रही। भारतीय सनातन परम्परा को बढ़ावा देते हुए राम नाम की महिमा का बखान साधु संत समाज ने किया। सोमवार को भरत यात्रा श्रीरामघाट श्रृंगवेरपुरधाम में रात्रि विश्राम करेगी। जहाँ भगवान श्रीराम ने जटा जूट रूप धारण किया था। मंगलवार को भरत यात्रा गंगा तट पर पहुंचेगी। जहाँ पर मां गंगा की आरती और विधि विधान से गंगा पूजन सम्पन्न कराया जाएगा। शांता श्रृंगी ऋषि मन्दिर पर माथा टेकते हुए यात्रा रथ में रामचौरा के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना होगी। 25 नवम्बर को भरत यात्रा का समापन चित्रकूट धाम में किया जाएगा।
   इस अवसर पर राघवदास जी महाराज, सन्त रामानन्द,अरुण द्विवेदी राम सुरेश निर्मल , मोहम्मद अखलाक , अमित द्विवेदी, मनीष द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment