लालगोपालगंज । सोमवार को श्रृंगवेरपुरधाम के श्रीराम घाट पर गंगा नहाने गया युवक गंगा में समा गया। जिसकी जानकारी किशोर के रिश्तेदारों ने परिजनों तक पहुंचाई। घटना कि जानकारी होते ही श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी आला अधिकारियों के साथ गंगा तट पर पहुंच गए।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर धाम में सोमवार को अभिषेक शर्मा (16) पुत्र मनोज शर्मा निवासी भगवतीपुर गंगा में डूब गया। श्रृंगवेरपुर धाम स्थित श्रीराम घाट पर सोमवार को किशोर अपने साथियों के साथ नहा रहा था। किशोर देखते ही देखते गंगा की गहराई भाप नही पाया। किशोर का पैर गंगा के तलहटी क्षेत्र में फंस गया। अपने तीन साथियों के साथ स्नान कर रहे किशोर अभिषेक ने एक दूसरे का हाथ पकड़ना चाहा। लेकिन देखते देखते अभिषेक गंगा में समा गया। हालांकि तीन किशोरों को बचा लिया गया। सुबह से ही किशोर के परिजन गंगा तट पर बिलखते रहे। किशोर अभिषेक की माता, पिता ,औरभाई बहन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घण्टो तक किशोर को स्थानीय लोगो ने गंगा में खोजा लेकिन अभिषेक का कुछ पता नही चल सका। इस दौरान थाना नवाबगंज की पुलिस फोर्स , नवाबगंज प्रभारी राकेश कुमार राय, श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी आशीष राय, स्थानीय मल्लाह समेत ग्रामीणो की भीड़ जुटी रही।