श्रृंगवेरपुरधाम पीठाधीश्वर की जमीन पर शासन द्वारा किया गया कब्जा , नही मिली दूसरी जमीन

 प्रयागराज । श्रृंगवेरपुरधाम में निषादराज पार्क बनाये जाने के लिए स्थानीय जमीन को शासन द्वारा बिना सूचना के लिया गया था। लेकिन श्री तुलसी साहित्य प्रचारक समिति की जमीन पर लेने के बाद दूसरी जमीन आवंटित नही की गई। इससे समिती के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। श्रृंगवेरपुरधाम पीठाधीश्वर एवं अध्यक्ष श्री तुलसी साहित्य प्रचार समिति राम प्रसाद दास शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गाटा संख्या 1961 ख की जमीन समिति के नाम पर है। लेकिन निषादराज पार्क की बॉउंड्री वॉल बनाये जाने के कारण जमीन निषाद पार्क में सम्मिलित हो गई है। इस कारणवश संस्था के द्वारा न तो कोई निर्माण कार्य कर पा रही है और न ही उसका उपयोग।
श्रृंगवेरपुर लेखपाल अनिल पटेल का कहना है कि समिति की जमीन सुरक्षित है।बॉउंड्री वॉल के बगल वाली जमीन संस्था को दी गई है। लेकिन समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इस जमीन का नक्शा समिति के नाम पर नही है। ऐसे में विकास कार्य कैसे कर पाएंगे। रामप्रसाद दास शास्त्री श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष है। पत्रकारों से बात करके जानकारी दी है।

Related posts

Leave a Comment