प्रयागराज। खाक चौक व्यवस्था समिति की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई जिसमे सर्व सम्माति से न्यायिक दण्डाधिकारी के पद पर महामंडलेश्वर श्रीश्री राम कृष्णदास महराज कोल्हूनाथ का अभिनंदन किया गया जबकि इसके पूर्व कोल्हूनाथ दूसरे गुट मे महामंत्री के पद पर थे लेकिन वह इस्तीफा दे दिया है। समिति के अध्यक्ष महन्त दमोदरदास जी की अध्यक्षता में जिसमें समिति के संरक्षक महामण्डलेश्वर श्री मदनमोहनदास जी महाराज की अस्वस्थता के कारण दो वर्षों से माघ में मेले में न आने से उनकी दूरभाष अनुमति से उन्होंने यह दायित्व किसी को और देने का निर्णय दिया उनकी जगह समिति ने महामण्डलेश्वर श्री सुकदेवदास जी महाराज बनखन्डी जी महाराज को समिति का संरझक चुना गया समिति के सदस्य महामण्डलेश्वर रामसुभगदास बिनेका बाबा न्यायिक दंडाधिकार से उनकी जगह महामण्डलेश्वर श्री रामकृण्णदास कोल्हूनाथ जी महाराज को उनकी जगह सदस्य बनाया महन्त गोपाल दास जी महाराज को सदस्य चुना गया जिसको सर्व सर्व सम्मति से चुना गया। बैठक में समिति के प्रधानमंत्री महामण्डलेश्वर सन्तोषदास सतुआबाबा ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पढकर सुनाया। बैठक में महामण्डलेश्वर अभिरामदास जी, महन्त शशीकान्त दास कोषाध्यक्ष, महामण्डलेश्वर गोर्कणदास उपाध्यक्ष, महन्त जगदीशदास जी, महन्त रामनरेशदास उप मन्त्री, महामण्डलेश्वर हिटलर बाबा सहित अन्य लोग थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...