प्रयागराज । सिकंदरा, अयोध्या में काफी इन्तेजार के बाद भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन के अवसर पर राम भक्तों के मन में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी सिलसिले में कस्बा सिकंदरा में रविवार पूरी रात भजन कीर्तन के साथ सोमवार को राज कुमार पांडेय व शिव कुमार केशरवानी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। जहाँ हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे पीला वस्त्र धारण करके हाथ में भगवा ध्वज लेकर डीजे के धुन पर नाचते गाते निकले। शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से निकल कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करतें हुए समापन हुआ। इस बीच जगह जगह प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ए,सी ,पी मनोज कुमार सिंह व थाना प्रभारी बहरिया योगेंद्र कुमार पटेल, चौकी इंचार्ज सिकंदरा गौरव सिंह अपनें हमराहीयों के साथ पूरे क्षेत्र में घुमते रहें। इसी तरह बकसेड़ा चैराहे पर स्थित राम जानकी मंदिर में अखण्ड कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया ।इसी के साथ साथ तुलापुर,बाबूगंज बीरगंज, बीरभानपुर, पतुलकी , आदि जगहों पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...