जिलाध्यक्ष और सासंद के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने अयोध्या पहुंचें
सरयू में स्नान, राम जन्मभूमि , हनुमानगढ़ी दर्शन कर जीवन धन्य किया
रातभर श्रीराम जयराम जय-जय राम का संकीर्तन करते जय घोष करते रहे कार्यकर्ता
प्रयागराज। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम श्रीराम लला और हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का शुक्रवार को यमुनापार प्रयागराज ज़िले के भाजपाइयों ने ज़िलाध्यक्ष विनोद प्रजापति व सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दर्शन कर पुण्य के भागी बनें। जिलाध्यक्ष और सासंद ने प्रयागवासियो के कल्याण की कामना प्रभू श्रीराम से की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हजारों कार्यकर्ताओं का हूजूम ज़िलाध्यक्ष और सासंद के नेतृत्व में काफिलों के माध्यम से पहुंचकर सरयू स्नान श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी आदि स्थलों का दर्शन किए। कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल पूरी रात व्यवस्थाओं में लगकर कार्यकर्ताओं की चिंता और मार्गदर्शन करते रहें। सभी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन कर जय श्रीराम का जय घोष कर भव्य दिव्य अयोध्या की छवि की चर्चा कर लता मंगलेश्व चौक पर बीणा और श्रीराम जन्मभूमि परिसर और सरयू घाट की तस्वीरें संजोकर लाएं और मोदी-योगी सरकार व राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर जय सिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी,मनोज गुप्ता, सतीश विश्वकर्मा, सुभाष सिंह पटेल,रत्नाकर सिंह पटेल,पंकज द्विवेदी, शिवप्रसाद केसरवानी, जगत नारायण शुक्ला,अजंनी लाल, सुनील प्रजापति, वेदेशदत्त पांडेय, पंकज सिंह,रामभवन द्विवेदी आदि के साथ भारी संख्या में हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।