श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज ।त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने निषाद राज की राजधानी श्रृंगवेरपुर धाम में वन गमन के समय रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन नाव द्वारा गंगा पार किया था उसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन संस्कृति विभाग द्वारा सत्यनारायण मौर्य महाराज के नेतृत्व में चित्रकूट से चल रही श्री राम चरण पादुका यात्रा श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में रात्रि विश्राम करते हुए दूसरे दिन हनुमानगड़ी राम चौरा घाट श्रृंगवेरपुर धाम के महंत स्वामी कमल दास जी महाराज के पूजन अर्चन के पश्चात राम चौराहा हो हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया यह जानकारी देते हुए रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की यात्रा का उद्देश्य अयोध्या में विराजमान हो रहे प्रभु श्री राम के चरणों में न केवल उनकी पादुका को पहुंचाना है बल्कि राष्ट्र नायक भगवान श्री राम का संदेश जन-जन तक पहुंचाते हुए उनका अनुसरण करना और राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर राम राज्य की अनुभूति को साकार करना है इससे पूरे विश्व में सुख शांति स्थापित होगी और भारत विश्व गुरु की ओर एक बार पुनः स्थापित होगा यात्रा के सांस्कृतिक संध्या समारोह में कुंडा विधानसभा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शहर उत्तरी प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपना बहुमूल्य समय व सहयोग प्रदान किया तथा जिला प्रशासन प्रयागराज की ओर से नोडल अधिकारी गणेश कनौजिया उप जिलाधिकारी सोरांव,मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव लीलाधर शुक्ला खंड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर धाम कुशल पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज ने यात्रा को सकुशल संपन्न कराया। पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंडा बबलू सिंह नीरज सिंह संजय तिवारी अमित द्विवेदी मनीष द्विवेदी सौरभ मिश्र कृष्ण चंद्र पांडे पवन शुक्ला बसंत लाल उपाध्याय रामचंद्र यादव फौजी विनय कुमार अग्रवाल देवेश पांडे प्रदीप केसरवानी मनोज मित्तल बलराम सिंह ओमप्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...