श्री रणछोडदास बापू चेरी टेबल हॉस्पिटल, राजकोट (गुजरात) के द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर गौहनिया में

प्रयागराज । रणछोडदास जी बापू चेरीटेबल होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसाणी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि प.पू.श्री रणछोडदासजीबापुश्री के दिव्य जिवन संदेश” मरीन मेरे भगवान है” और” मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहि भूलना” के अमुल्य बचनो को चरितार्थ करके रणछोडदास जी बापू चेरीटेबल होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) के द्वारा गौहनीया (प्रयागराज), में महाकुंभ मेलेमें नेत्रकुंभमें आनेवाले प्रत्येक संत भगवान, श्रध्धालु वह भारतभरमें से आनेवाले मरीज भगवान वह प्रयागराज सीटी, जिल्ला वह पुरे उत्तर प्रदेश) के शहर व जिल्ले में गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए निःशुल्क बडा मोतियाबिंद शिबिर का आयोजन किया गया है।
यह मोतियाबिंद शिविर से हम मोतिया से वास्त लोगो की सेवा कर के उसे नया जीवन देगें
गौहनिया, प्रयागराज, जिलार (उत्तरप्रदेश) में  22.12.2024 से  31.03.2025 तक बड़ा मोतियाबिंद महाशिविर का आयोजन किया गया है, इस महाशिबिर में हमारी ओर से 50000 से अधिक निशुल्क मोतियाबिंद ओपरेशन करेंगे.
हमारा लक्ष्य है की यह मोतियाबिंद महाशिविरमें हम महाकुंभ मेलेमें नेत्रकुंभ में आनेवाले हजारो मरीजो, श्रध्धालु और संतो का ओपरेशन करेगे, और यह मोतियाबिंद महाशिविरमें सबसे जयादा फायदा संत भगवान और भारतभर में से आने वाले श्रद्धालु को होगा, जिसको इस पवित्र महाकुंभ मेले में ही आंखो की जयोती मील जायेगी, क्यूंकी संत भगवान का कोइ ठिकाना नहीं होता है,श । वह आज इस स्थान तो कल दूसरे स्थान पे होते है, पर इस महाकुंभ मेले में सभी संत भगवान और भारत भर के श्रद्धालु उपस्थित होगें, इस हेतु महाशिविर में प्रयागराज कुंभ मेले में नेत्रकुंभ मे आनेवाले सभी संत भगवान, श्रद्धालु और गरीब और जरूरत मंद लोग पैसे के अभाव में अपना रोशनी ना गंवा दे, और उनको नई आंखो की रोशनी मिले इस हेतु से मोतिया बिंद महाशिबिर का आयोजन किया गया है ।
हम मोतियाबिंद शिबिर में मरीज का आधुनिक फेकोमशिन से बिना टांके का उंचा सोफट फोल्डेबल लेन्स लगाकर निःशुल्क ओपरेशन करेगें. और साथमें मरीन को चाह,  नास्ता, शुध्ध घी का हलवा, गरम भोजन, ऐक ऐक कम्बल, एक साडी, दो किलो चावल, आधा किलो मीठी बुंदी, 1 (भेक) किलो गेहूं का आटा, दवाह, टीपा, काला चश्मा, और ओपरेशन के बाद पावरवाला चश्मा भी मुफ्त में दिया जायेगा, इतना नही मरीज को ओपरेशन के बाद 100/- रूपया नकद राशी दिया जायेगा ।
प.पू.श्री सद्‌गुरुदेव भगवानश्री रणछोडदासजीबापु के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेलेमें नेत्रकुंभ में आनेवाले संत भगवान, श्रध्धालु वह पुरे भारतभर में से आनेवाले गरीब मरीज भगवान वह प्रयागराज शहर जिला वह पुरे उत्तरप्रदेश के गरीब मरीज भगवान के निःशुल्क 50,000 से अधिक मोतियाबिंद ओपरेशन करनेका महासकंल्प
आधुनिक फेकोमशीन तकनीक से बिना चीरा वाला और अच्छावाला लेन्स लगाकर  20000
गरीब का ओप्रेशन किये जायेगे, वो अधिक से अधिक मरीन भगवान अवश्य लाम ले मरीज को चाय, नास्ता, दूध घी का हलवा, गरम , ऐक ऐक कम्बल, साडी, दो किलो चावल, आधा किलो मीठी बुंदी, 1 (ओक) किलो गेहूं का आटा, दवाई, , काला चस्मा, और किराया का 100 रूपया नकद दिया जायेगा और ओपरेशन के एक महिने बाद पावर वाला चश्मा निःशुल्क दिया जायेगा।
सभी लोग यह निःशुल्क मोतियाविंद महाशिविर की खबर अपने स्नेह जन, पडो शमें, अपने गाव, शहर, महोल्लामें पहुंचा कर सभी लोगो सुचित करे और मरीज भगवान को मोतियाबिंद महाशिविर में अवश्य भेजकर पुण्य का फल पाये, बस हमे तो मरीज भगवान की सेवा करनी है।

Related posts

Leave a Comment