श्री मद्भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिन ही श्रोताओं में दिखी खुशी

कथा मनोरथी कमला देवी ने व्यास गद्दी के पूजा के बाद की आरती
कोरांव/प्रयागराज ।
नगर पंचायत कोरांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। आज प्रथम दिन श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान कराते हुए व्यास जी पं शालिग्राम पाण्डेय (महराज जी) के द्वारा मुख्य यजमान चन्द्र कान्त तिवारी एवं क्षेत्रीय श्रोता गण को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सुनने से प्राणी सभी बन्धनों से मुक्त हो जाता है । आज प्रथम दिन के प्रसंग में सत्रह पुराण की रचना करने के बाद भी भगवान वेदव्यास को असन्तोष था तो नारद जी के द्वारा चतुश्लोकी भागवत का उपदेश देकर असन्तोष दूर करना,भगवान शुकदेव जी को श्री मद्भागवत कथा का ज्ञान प्राप्त कराने में वेदव्यास जी के द्वारा सहयोग किया गया, अश्वत्थामा के ब्रह्मास्त्र से भगवान ने पाण्डवों के सन्तान की रक्षा की एवं हिरण्याक्ष के द्वारा पृथ्वी का हरण करने पर  ब्रह्मा जी के नासिका से प्रकट होकर हिरण्याक्ष बध एवं पृथ्वी का उद्धार के प्रसंग के साथ मुख्य यजमान के पुरोहित मुरारी लाल मिश्र ,मुकुन्द लाल मिश्र के द्वारा स्वस्तिवाचन कर भागवत भगवान सहित अन्य देवी देवताओं की आरती की गयी । प्रमुख रूप कथा श्रवण कर्ताओं में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों का ताता लगा रहा, जिनमें प्रमुख रूप से दीपक तिवारी,शुभम तिवारी, ओमकार तिवारी,शंकर दयाल तिवारी, चन्द्रमा प्रसाद तिवारी,सीताराम पाण्डेय, सुनील दूबे, चन्द्रमा प्रसाद मिश्र, गिरीश शुक्ला , निखिल पाण्डेय,राम मुरारी शुक्ल, तीर्थराज तिवारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment