श्री पंचकोशी यात्रा में शामिल साधु संतों का किया गया अभिनंदन

प्रयागराज।तीर्थराज प्रयागराज में निकाली गई श्री प्रयागराज पंचकोशी यात्रा में शामिल परम पूज्य श्री हरि गिरि महाराज, किन्नर अखाड़ा के महंत कौशल्या नंदगिरी सहित सभी साधु संतों का भा ज पा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा  एडीसी चौराहा स्थित श्री राम जानकी मंदिर कीडगंज में अंगवस्त्रम पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत अभिनंदन किया गया
     इस अवसर पर सभी संतो ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं माता जानकी जी की आरती पूजन कर सभी भक्तों को आशीर्वचन दिया
    इस अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित किया गया
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से लल्लन जायसवाल, अजय जायसवाल, राजेश केसरवानी राजू पाठक,विवेक अग्रवाल, , प्रमोद मोदी, कुमार नारायण, रमेश पासी, मनोज मिश्रा, हिमालय सोनकर, सचिन मिश्रा,किशन चंद्र जायसवाल, मुकेश लारा,आभा भारती, मीनू पांडे, किरन पूर्वी जायसवाल, अजय अग्रहरि, सर्वेश पांडे, मनीष चौरसिया, सतीश जायसवाल, अमर सिंह, अपूर्व चंद्रा, अजय सिंह, आदि रहे

Related posts

Leave a Comment