प्रयागराज । दारागंज रामलीला कमेटी का मुकुट पूजन समारोह आज धूमधाम के साथ दारागंज स्थित, बक्सी खुर्द सिंगार भवन के प्रांगण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कमेटी के पुरोहित, श्रवण कुमार द्विवेदी और पुजारी संजय पाठक के द्वारा भगवान के मुकुट अस्त्र-शस्त्र वस्त्र का पूजन किया गया। और उनको पवित्र जल से अभिमंत्रित किया गया। तत्पश्चात रामलीला में प्रतिभाग करने वाले पात्र का तिलक कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव एवं महामंत्री जितेंद्र गौड़ के द्वारा किया गया । कमेटी के मीडिया प्रभारी, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि आज मुकुट पूजन से दारागंज रामलीला कमेटी का प्राचीन दशहरा महोत्सव आरंभ हो गया है। जो 29 तारीख को भरत मिलाप राजगद्दी समारोह से संपन्न होगा।, 11 तारीख को आकाशवाणी व प्रभु श्रीराम जन्म की लीला इसी स्थान पर होगी। कमेटी के लीला संयोजक सियाराम शास्त्री ने सभी पात्र का परिचय कराया और उनके भूमिका के बारे में बताया। उक्त समारोह में कमेटी के अध्यक्ष कल्लू यादव,महामंत्री जितेंद्र गौड़, कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष ध्रुव नारायण शुक्ला,किशन चौरसिया, उपाध्यक्ष अरविंद पांडे,हीरालाल यादव,विजय सोनकर,मंत्री विक्कू निषाद,रामकृष्ण तिवारी,राजा मुन्ना,राजेंद्र पालीवाल,ठाकुर रंजन सिंह,राहुल यादव,पवन यादव,पंचू यादव,गोलू चौरसिया, दिलीप मिश्रा,महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...