श्री जगन्नाथ महोत्सव समिति ट्रस्ट ने मोदी प्रति जताया आभार

प्रयागराज । विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ पुरी धाम मंदिर के चारों द्वारा भक्तों के दर्शन हेतु खुलने पर प्रयागराज में भगवान जगन्नाथ जी के भक्तों में हर्ष व्याप्त है
 श्री जगन्नाथ महोत्सव समिति ट्रस्ट के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी में बताया कि पुरी धाम स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में भक्तों के दर्शन हेतु चार बड़े द्वार बने हैं  जिनका नाम सिंह द्वार, हस्ति द्वार, अश्वद्वार, व्याघ्र द्वार, हैं जो पिछले 5 वर्षों से  सिंह द्वार को छोड़कर बाकी तीन द्वार कोरोना के कारण बंद पड़े थे लेकिन जब कोरोना का प्रभाव समाप्त हुआ तो बार-बार मंदिर प्रशासन के द्वारा उड़ीसा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मंदिर के बाकी तीनों द्वार खोलने के लिए बार-बार कहा गया लेकिन नवीन पटनायक सरकार ने अनुमति नहीं दी  जिसके कारण  भक्तों को भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त रहा ।
इस अवसर पर श्री जगन्नाथ महोत्सव समिति ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उड़ीसा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के द्वारा पुरी धाम के बाकी बंद पड़े तीनों द्वार भक्तों के दर्शन के लिए खोलने का वादा पूरा करने को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार जताती है और विश्व के सभी भगवान जगन्नाथ जी के भक्तों को बधाई देती है ।
    आभार एवं बधाई देने वालों में
ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मंत्री गगन दास गुप्ता, रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद, जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, अमर रस्तोगी ,त्रिलोकी केसरवानी, विजय वैश्य,हैप्पी कसेरा, अजय अग्रहरि, अभिलाष केसरवानी शत्रुघ्न जायसवाल, संदीप गुप्ता, पूनम गुप्ता ,सीमा श्रीवास्तव मंजू गुप्ता मीना देवी रावत अनीता गुप्ता लता उपाध्यक्ष ममता मिश्रा आदि सैकड़ो भक्त मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment