श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने सोमवार को प्रयागराज उत्तर भाग के श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यालय का उद्घाटन विधिवत हवन-पूजन के साथ किया। यह कार्यालय भारद्वाज नगर अल्लापुर सरस्वती शिशु मंदिर किदवईनगर में बनाया गया है।
जिला प्रचारक प्रेम सागर ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि के लिए जो धन संग्रह होगा, उसके लिए भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं पंजाब नेशनल बैंक में खाते खोले गये हैं। इस उदघाटन कार्यक्रम में प्रांत व्यवस्था प्रमुख गौरी शंकर, प्रांत सेवा प्रमुख नागेन्द्र, जिला संघ चालक सुरेंद प्रसाद, सह संघ चालक लालता, जिला कार्यवाह शिवप्रकाश, सह मुकेश, जिला प्रचारक प्रेमसागर, अभियान प्रमुख रामकुमार, मनीष, कार्यालय प्रमुख श्रीकृष्ण चैबे, नगर संघ चालक शिव सेवक, राम नगर कार्यवाह विनय, आमिष, सुरेंद्र, मानवेंद आदि स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि यह वृहद अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक पूरे देश में चलने वाला है। इस अवसर पर प्रत्येक हिन्दू परिवारों से इसमे निधि संग्रह का देशव्यापी अभियान चलेगा, जो स्वेच्छा से मंदिर के लिए धन अर्पित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment