श्रीकृष्ण के जन्म पर प्रयाग पीठाधीश्वर की सोहर पर झूमे कथा प्रेमी

नवाबगंज।श्रीमद्द्भागवत कथा के चौथे दिन की कथा में कथावाचक ब्रह्मर्षि अतुल जी (ब्रह्मचारी ) महाराज ने  भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा विस्तार से सुनाया। भगवान का जन्म हुआ।पंडाल में उपस्थित श्रोता ने नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल का जयकारा लगाया जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।जन्मोत्सव पर किन्नर बोर्ड की सदस्य व प्रयाग पीठाधीश्वर कौशल्या नंद गिरी ने महिलाओं के साथ सोहर,भजन कर नृत्य किया। फिर कथा ब्यास ने कथा में आगे बताया कि भगवान के जन्म लेते ही जेल के ताले टूट गए।पहरेदार सो गए। वासुदेव और देवकी भी बंधन मुक्त हो गए। और प्रभु की कृपा जब हो जाए तो कुछ भी असंभव को भी संभव कर देते है।भगवान श्री कृष्ण को वसुदेव ने जमुना पार करके गोकुल पहुंचा दिया। कथा के पश्चात अंकित गुप्ता,दिलीप मौर्या, विवेक जयसवाल,विपिन मिश्रा,बच्चा, ने उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर प्रयाग पीठाधीश्वर व किन्नर कल्याण  बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्य ( राज्यमंत्री ) कौशिल्या नंद गिरी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर सभी लोगो का बधाई दिया । इस दौरान विश्व धरोहर सामाजिक चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक स्वप्निल शुक्ल,समाज सेवी अखिलेश तिवारी,एंटी करप्शन टीम के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, भाजपा मंडल मंत्री ऋतुराज पांडेय,डॉ.प्रेमदत्त शुक्ला, एडवोकेट शिव शंकर शुक्ल,सुनीता केसरवानी, शालू जया जयसवाल,अनिल त्रिपाठी(  ब्रम्मानन्द ),राजा शुक्ल,शनि महाराज,रामनाथ ओझा, अरविंद श्रीवास्तव आदि कथा प्रेमी ।

Related posts

Leave a Comment