श्रमिको को मिले मालिकाना हक़- मंत्री को दिया ज्ञापन

श्रमिक बस्ती नैनी की प्रतनिध्व मण्डल  विधायक करछना  पीयूष रंजन निषाद जी के नेतृत्व में  श्रम एवं रोज़गार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  अनिल राजभर जी श्रमिक बस्ती के मालिकाना हक़ के संबंध भारत सरकार के द्वारा 1976 में किए हुए आदेश का अनुपालन करते हुए  मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया और मंत्री जी के समक्ष संतोष जनक वार्ता हुई। प्रतनिध्व मण्डल में मुख्य रूप से  शिवशंकर दीक्षित , श्रीप्रकाश शुक्ल , इंद्र नारायण पांडेय ,राम प्रसाद शर्मा ,पंकज मिश्रा , प्रमोद दूबे , वामिक जी, संजय गुप्ता , सुनील गुप्ता , मुकेश , शत्रुघ्न  पांडेय, शाहिद  एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment