श्रद्धा कपूर करने वाली हैं शादी?

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। जहां, पिछले साल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने शादी कर ली। वहीं, इस साल इस शुभ अवसर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) करने वाली हैं। वहीं, इस लिस्ट में बी टाउन की एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ता नजर आ रहा है।

एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्मों का फैंस को जितना इंतजार रहता है, उतना ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट का भी। एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिससे लोगों के बीच उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है।

श्रद्धा कपूर करने वाली हैं शादी?

श्रद्धा कपूर प्रोफेशनल लाइफ के कारण अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। कभी-कभी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी होती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन से उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है।

दरअसल, श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी लग रही हूं, शादी कर लूं?’ इस कैप्शन पर कुछ फैंस ने उन्हें इसकी नसीहत दी है कि उन्हें किससे शादी करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘आदित्य रॉय कपूर से करना शादी’। एक ने इनकी फोटो पर लिखा, ‘सिर्फ अच्छी नहीं, स्वर्ग से उतरी कोई अप्सरा लग रही हो।’

श्रद्धा कपूर वर्कफ्रंट

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो फैंस उन्हें हिट कॉमेडी हॉरर मूवी ‘स्त्री 2‘ में देखेंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस के ‘चंदू चैंपियन’ में भी होने की चर्चा है।

Related posts

Leave a Comment