हॉट एंड बोल्ड लुक से लोगों का दिल चुराने वाली बॉलीवुड के एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर चर्चाओं में हैं, जहां वो शो में आए हुए अतिथि से अनफिल्टर्ड बातचीत कर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातचीत करेंगी। मलाइका और बनिजय एशिया द्वारा क्रिएट ये सीरीज सोमवार से स्ट्रीम हो गई है, जहां पहले एपिसोड में फराह खान ने अपने कई राजों का खुलासा किया है।
अब मलाइका ने शो के बारे में जानने के बाद अपने बेटे अरहान की प्रतिक्रिया के बारे में बात की है। दरअसल, मूविंग इन विद मलाइका के पहले एपिसोड में उनकी दोस्त और कोरियोग्राफर फराह खान पहुंची थी, जहां उन्होंने एक्ट्रेस से शो के बारे में करीबियों और बेटे अरहान को पता चलने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा।
ऐसा था बेटे का रिएक्शन
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, वो बहुत ही सपोर्टिव है। उसने कहा, मां जाओ ये शो जरूर करें, ये सब सुनने के बाद मुझे लगा की मैं अपनी आधी लड़ाई जीत चुकी हूं। मैं चाहती हूं कि वो आगे चलकर मेरे काम पर काफी प्राउड फील करे। और हां मैं जो कर रही हैं वो खुद को उससे सहज महसूस करे।जानकारी के अनुसार इस रियलिटी शो में 16 एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा, जहां रोमांचक सीरीज में उनके दोस्तों, परिवार के साथ-साथ कई अन्य अतिथि भी दिखाई देंगे और मलाइका उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब खोजती हुई दिखेंगी। ये रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर, 2022 से सोमवार-गुरुवार तक स्ट्रीम होगा।