प्रयागराज । कर्नलगंज बूचड़खाना स्थित इमामबाड़ा ज़ुल्फ़ेक़ार हैदर से हज़रत इमाम हुसैन व अन्य करबला के शहीदों के तीजे पर दिनांक 19 जुलाई शुक्रवार को रात्रि आठ बजे जुलूस ए तीजा निकाला जाएगा।ज़ैनुल मिर्ज़ा व फरज़ान मिर्ज़ा की सोज़ख्वानी तो ज़की अहसन पेशख्वानी के फराएज़ अन्जाम देंगे।मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी नौहों और मातम का नज़राना पेश करेगी।शबीहे ताबूत व अलम कि जियारत भी कराई जाएगी।इसी क्रम में शाहगंज थानांतर्गत बरनतला स्थित अज़ाखाना जावेद अफसर आब्दी में शफक़त अब्बास पाशा की निज़ामत (संचालन) में शहंशाह सोनवी की सोज़ख्वानी व डॉ क़मर आब्दी की पेशख्वानी होगी।मौलाना सैय्यद जौहर अब्बास साहब क़िब्ला मजलिस को खिताब करेंगे।बाद मजलिस शबीहे ताबूत जनाबे सकीना व ग़ाज़ी अब्बास का अलम जियारत को निकाला जाएगा। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वान ग़मगीन नौहा पढ़ेंगे । बरनतला अज़ाखाना फातहे ज़हरा में कर्बला के बहत्तर शहीदों की याद में सैय्यद मुफीद अब्बास की ओर से मजलिस आयोजित कि गई जिसमें मौलाना जाफर हुसैन कौम्मी साहब क़िब्ला ने जंगे कर्बला का दर्दनाक वाक़ेया बयान किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।मजलिस में बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद शरीक हुए।
शोहदा ए करबला के तीजे पर आज कर्नलगंज से निकाला जाएगा मातमी जुलूस
