शोधार्थियों को मिला उनके विषय का मूल श्रोत

प्रयागराज।
राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय,संस्कृति विभाग,उ० प्र०,प्रयागराज के संग्रह में संरक्षित विभिन्न विषयों यथा धर्म ,दर्शन, काव्य एवं काव्यशास्त्र ,आयुर्वेद,ज्योतिषआदि से संबंधित पांडुलिपियों के दर्शन हेतु प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया )विश्वविद्यालय,प्रयागराज के संस्कृत विभाग में पंजीकृत शोधार्थियों ने अपने-अपने विषय से सम्बन्धित हस्तलिखित ग्रंथों का अवलोकन कर प्रसन्न हुए।पांडुलिपि अधिकारी  गुलाम सरवर ,सहायक संस्कृत विशेषज्ञ हरिश्चंद्र दुबे तथा राज्य विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य  प्रवीण दुबे आदि ने पांडुलिपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई ।पांडुलिपियों के संरक्षण के विषय में फोरमैन शैलेंद्र यादव ने महत्वपूर्ण विधियों पर प्रकाश डाला तथा मेंडर मो०शफीक. ने हैंडलैमिनेशन कर शोधार्थियों के सम्मुख डेमो प्रस्तुत किया ।हर्षित शोधार्थियों ने भी लैमिनेशन की इस विधि को सीखा।

Related posts

Leave a Comment