शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज अर्धशतक

स्काटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने जो पारी खेली उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। मलिक ने अपने कप्तान बाबर आजम का बखूबी साथ दिया और अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। इसके अलावा शोएब महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 6 छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। इसके साथ ही वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने और इमरान नाजिर का रिकार्ड तोड़ दिया।

Related posts

Leave a Comment