प्रयागराज। शोएब खान के बहुमुखी खेल (32 रन एवं 20 रन देकर पांच विकेट) की मदद से एबीआईसी ने त्रिवेणीपुरम स्पोर्ट्स क्लब को 22 रन और मो. अली खान (42 रन एवं चार विकेट) और फैज़ान अहमद (4.3-0-22-4) के दम पर दौलत हुसैन इंटर कालेज ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को 55 रन से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएवी कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में एबीआईसी ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन (संचित पटेल 41 नाबाद, शोएब खान 32, हार्दिक नारायण 28, अनुज सिंह एवं राज पटेल दो-दो विकेट) बनाकर त्रिवेणीपुरम स्पोर्ट्स क्लब को 24.4 ओवर में 140 रन (आयुष यादव 53, अनुपम यादव 27, शोएब खान 5/20, सत्यम यादव 2/15) पर समेट दिया। शोएब को मैन ऑफ द मैच चुना गया
इससे पूर्व सोमवार को खेले गए मैच में दौलत हुसैन ने 26 ओवर में 153 रन (मोहम्मद अली खान 42, सिद्धार्थ वर्मा 27 नाबाद, विपुल द्विवेदी 23, विशाल कुमार 4/11, सम्यक त्रिवेदी एवं सौभाग्य शुक्ला दो-दो विकेट)
बनाकर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को 28.3 ओवर में 98 रन (सम्यक त्रिवेदी एवं अनिकेत कुमार 20-20, मोहम्मद अली खान 4/16, फैजान अहमद 4/22) पर समेट दिया अली खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।