भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (नौ फरवरी) को शुरू हो रही है। टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में वह मैच में शुभमन गिल से ओपनिंग कराए या केएल राहुल से। श्रेयस अय्यर की जगह किसे टीम में रखा जाए। मैच से एक दिन पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गिल और राहुल में से एक खिलाड़ी का चयन किया है।
रवि शास्त्री का मानना है कि उपकप्तान राहुल की जगह नागपुर में शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए। शुभमन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री ने यह भी कहा कि उप-कप्तान की जगह प्लेइंग-11 में पक्की नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार की जगह पांचवें नंबर पर कोई नहीं ले सकता है। वह इस क्रम पर खेलने के पक्के दावेदार हैं।