अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे गिल आखिर ओवर तक क्रीज पर खड़े रहे और लखनऊ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। गिल ने 51 गेंद में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गुजरात का ओपनिंग बैटर भले ही शतक बनाने से चूक गया, लेकिन उन्होंने डेविड मिलर के एक बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।शुभमन गिल ने शांत अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। हालांकि, कुछ गेंद खेलने के बाद गिल के बल्ले ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि लखनऊ के हर गेंदबाज उनके आगे पानी मांगता हुआ नजर आया। गिल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की।शुभमन गिल ने अपनी इस तूफानी के दौरान 2 चौके, तो सात गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही गिल ने गुजरात की तरफ से एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक सिक्स के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। गिल ने इस मामले में मिलर को पीछे छोड़ा है। किलर मिलर ने पिछले सीजन सीएसके के खिलाफ खेली 94 रनों की पारी के दौरान छह छक्के लगाए थे।शुभमन गिल से पहले ऋद्धिमान साहा के बल्ले ने जमकर धमाल मचाया। साहा शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने मात्र 43 गेंद पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। साहा ने विस्फोटक इनिंग के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जमाए।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...