नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में चल रहे ग्रामीण कृषि मौसम सेवान्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि धान की फसल में तना छेदक कीट , जिसके आक्रमण से सूखी बाल बाहर निकल आती है , जिसे सफेद बाल भी कहते हैं , की रोकथाम के लिए ट्राईकोग्रामा नामक परजीवी को 8-10 दिन के अन्तराल पर डालना चाहिए । क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें । धान की फसल में चूहों के नियंत्रण के लिए जिंक फास्फाइड अथवा एल्युमिनियम फास्फेट की गोली का प्रयोग करें । शीतकालीन मक्का की संकर प्रजातियों के लिए 18-20 किग्रा . व संकुल प्रजातियों के लिए 20-25 किग्रा . बीज की आवश्यकता होती है । गन्ने की बुवाई के लिए पिछले वर्ष शरद ऋतु में बोए गए गन्ने से बीज प्राप्त करें । आलू के साथ मिलवां फसल के लिए आलू की तीन कतार के बाद राई की एक कतार बोएं । काबूली चना की चमत्कार , पूसा 1003 , शुभ्रा अच्छी किस्में हैं । मटर की बुवाई के लिए रचना , पन्त मटर 5 , अपर्णा , मालवीय मटर 2 , मालवीय मटर 15 , शिखा एवं सपना अच्छी प्रजातियाँ हैं । बरसीम को बुवाई से पूर्व अन्तिम हैरो चलाते समय प्रति हेक्टेयर 20-30 किग्रा . नाइट्रोजन एवं 80 किग्रा . फास्फेट का प्रयोग करें । जाड़े की अन्य सब्जियों के लिए पालक , मैथी , धनिया , गाजर , मूली की बुवाई करें । आंवला में शुष्क विगलन की रोकथाम के लिए 6 ग्राम बोरेक्स प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें । गुलाब के पौधों की कटाई – छंटाई कटे भागों पर डाईथेन एम . 45 का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें । खुरपका मुँहपका का टीका अवश्य लगायें । मुर्गियों को संतुलित आहार निर्धारित मात्रा में दें ।
Related posts
-
इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोवर्स नहीं बढ़ रहे? एआई से पाएं स्मार्ट समाधान
आज के समय में इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि एक डिजिटल पहचान बन... -
वियतनाम पर ट्रंप के भारी टैरिफ के बीच भारत को फायदा
वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है। लेकिन वियतनाम पर लगाए गए भारी भरकम... -
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर...