नैनी प्रयागराज। शुआट्स के खाध एवं पोषण विभाग एथिलीन कॉलेज आफ कम्युनिटी साइंस में पोषण सप्ताह प्रोफेसर डॉ रितु प्रकाश दुबे के नेतृत्व में मनाया गया जिसमे विविध प्रकार की स्पर्धा को आयोजित किया गया। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने आहार परामर्श, फूड क्राफ्ट, पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अंतिम दिन स्पर्धा में शामिल सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक डॉ वर्जीनिया पॉल, डॉ नीरू बाला, डॉ अनीशा वर्मा, डॉ अलका गुप्ता, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ निदा शमीम और ललिता यादव का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेदा शमीम और ललिता यादव ने सफलतापूर्वक किया।
शुआट्स में मनाया गया पोषण सप्ताह
