शुआट्स में बिहार के कृषकों को कृषि यंत्रों का संचालन, रख-रखाव का दिया गया प्रशिक्षण

नैनी, प्रयागराज।
प्रसार निदेशालय, सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद-बक्सर, बिहार राज्य के कृषकों का चार दिवसीय कृषि यंत्रों का संचालन, रख-रखाव एवं मरम्मती विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
निदेशक प्रसार डा० प्रवीन चरन ने कहा कि कृषि यंत्र एवं मशीनरी एक महंगा निवेश है अतः इनके प्रयोग, रख-रखाव विशेष सावधानी पूर्वक करने से पूर्ण लाभ, विश्वसनीय एवं व्यवधानहीन, दीर्घकाल तक सेवा प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य अतिथि निदेशक विकास डा० रीतू प्रकाश दूबे ने कृषकों को बताया कि संस्थापक डा० सैम हिग्गिनबॉटम ने क्षेत्र के किसानों की कृषि संबंधित जुताई एवं कर्षण क्रियाओं की विषमता को देखते हुए कृषि यंत्रों के विकास हेतु एवं तकनीकी उत्पादन की जानकारी कृषकों को प्रदान करने हेतु इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। यंत्रीकरण द्वारा न सिर्फ कृषक लागत में कमी कर सकते हैं बल्कि अधिक उत्पादन कर आर्थिक रूप से उन्नत हो सकते हैं।
वैज्ञानिक डा० योगेश चन्द्र श्रीवास्तव ने तकनीकी जानकारी प्रदान की तथा विशेष रूप से पराली प्रबन्धन पर कृषकों के समक्ष चर्चा की। प्रशिक्षण समन्वयक डा० मनीष कुमार केसरवानी ने मिलेट्स फसलों के प्रसंस्करण में प्रयुक्त होने वाली मशीनरी के विषय में जानकारी प्रदान दी। डा० बब्बन यादव ने कृषकों को ट्रैक्टर चालन एवं ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्रों के विषय में तकनीकी जानकारी प्रदान की।

Related posts

Leave a Comment