नैनी, प्रयागराज। क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में नवें, दसवें, ग्यारहवें बैच के जनरल नर्सिंग और मिड वाइफरी छात्रों के लिए शपथ ग्रहण और दीप प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन किया वहीं छठे, सातवें व आठवें बैच की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि प्रो. रेव्ह सर्वजीत हर्बर्ट, प्रति कुलपति (पीएमडी) थे। अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों में डीन बायोटेक्नोलॉजी प्रो. डा. जोनाथन ए. लाल, एसोसिएट डीन डॉ. पी. मलाइराजन, कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. आलोक मिल्टन लाल, व प्रिंसिपल डॉ. शीजा मैथ्य रहे।
प्रो. सर्वजीत हर्बर्ट ने छात्रों को अपने महान पेशे के उच्चतम मानक को बनाए रखने और ईमानदारी और समर्पण के साथ इसका अभ्यास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलन समारोह का अर्थ है कि छात्र-छात्राओं को बीमार और घायलों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
छात्र-छात्राओं ने पवित्रता में अपना जीवन व्यतीत करने और अपने पेशे का ईमानदारी से अभ्यास करने की शपथ ली, हानिकारक चीजों से दूर रहने व हानिकारक दवा प्रयोग नहीं करने की शपथ खाई, अपने पेशे के स्तर को बनाए रखने और ऊंचा करने के लिए तथा इलाज के लिये प्रतिबद्ध लोगों के कल्याण व उनकी देखभाल हेतु अपने को समर्पित करने की शपथ ली।
डॉ. शीजा मैथ्यू ने कॉलेज की रिपोर्ट पेश की। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। सत्र 2016-2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार सुश्री शैलजा यादव को तथा 2017-2022 का सुश्री तृप्ति सिंह व 2018-2021 का सुश्री स्नेहा अग्रवाल को दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।