नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस परपंरागत रूप से मनाया गया। कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने झण्डारोहण किया तत्पश्चात सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया, एथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया।
कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी लाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलवाने के लिए जो आंदोलन किया उस समय जाति धर्म का भेदभाव बिल्कुल भी नहीं था। उन्होंने भारतीय संविधान में दिए गए छ: मौलिक अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया। कुलपति प्रोफेसर लाल ने कहा कि सृष्टिकर्ता ने भी हमें संदेश दिया है कि हम सभी से एक समान व्यवहार करें, प्रेमपूर्वक रहें। इसलिये हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिये, प्यार व शांति के साथ जीवन जीना चाहिये। एक-दूसरे से धर्म-जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिये तभी हमारा राष्ट्र सशक्त हो सकेगा।
इस अवसर पर निदेशक कैंपस मिनिस्ट्री डॉ सुधा लाल, कुलसचिव प्रोफेसर रानू प्रसाद, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रोफेसर एंथोनी जोसेफ राज, प्रोफेसर ए के ए लॉरेंस सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।