शुआट्स में आरकेवीवाई अंतर्गत पशुधन प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज।
जनपद प्रयागराज के चयनित बकरी पालकों के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), उ0प्र0 अंतर्गत विश्वविद्यालय में स्थापित टू-टायर बकरी पालन एवं मुर्गी पालन इकाई हेतु जागरूकता पशुधन प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि अर्थशास्त्र एवं कृषि व्यवसाय प्रबन्धन विभाग, सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया।
 मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डा0 विश्वरूप मेहरा ने बकरी पालकों को बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत बकरी पालक विश्वविद्यालय से एक निश्चित धनराशि जमा कर बकरी के बच्चें पालने हेतु ले जा सकते हैं एवं उनके बच्चें वापस करके अपनी जमा की गयी धनराशि वापस प्राप्त कर सकते हैं जिससे बिना किसी खर्च के उनके पास बकरियों के अच्छी नस्ल के बच्चें उपलब्ध रहेंगें जिससे वे दूध के साथ-साथ बकरे बेचकर के आर्थिक उत्थान कर सकते हैं।
निदेशक प्रसार डा0 प्रवीन चरन ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गयी उन्नत बकरी पालन प्रौद्योगिकियां जमीनी स्तर तक किसानों को प्राप्त होंगी। विभागाध्यक्ष डा0 आशीष समर्पित नोएल ने किसानों से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय से जुड़े रहें जिससे उन्हें खेती, पशुपालन के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा और अन्ततः किसान आर्थिक रूप से सम्पन्न व स्वावलम्बी होगा।
 प्रशिक्षण समन्वयक एवं परियोजना समन्वयक डा0 अमीश जॉन स्टीफन ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा प्रायोजित परियोजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की। उन्होनें बताया कि इस परियोजना में एक ही स्थान पर ऊपर की सतह पर बकरी पालन किया जाता है जिसकी बीट नीचे गिरने पर मुर्गी के भोजन हेतु प्रयोग हो जाती है जिससे कम खर्च में किसान एक ही स्थान से बकरी एवं मुर्गी दोनों व्यवसायों से लाभ अर्जित कर सकता है। उन्होनें पंजीकरण उपरान्त आवश्यक धन जमा करके अच्छी नस्ल के बकरे व बकरियां विश्वविद्यालय से ले जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया।
संचालन डा0 योगेश चन्द्र श्रीवास्तव, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डा0 रामपाल सिंह, डा0 आनन्द कुमार सिंह, डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा0 मदन सेन सिंह एवं श्रीमती मीना नेथन ने सहभागिता की।

Related posts

Leave a Comment