नैनी, प्रयागराज।
शुआट्स कृषि विज्ञान केन्द्र,इलाहाबाद द्वारा ग्राम -इन्दलपुर ब्लाक चाका में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत पूरे ग्राम परिसर की सफाई की गयी एंव पूरे गांव में एक जुलूस के द्वारा विद्याथियों एंव ग्राम वासियों से गांव मोहल्ले एंव गली में सफाई का कार्य कराया गया पूरे गांव को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह जुलूस पूर्व प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के डा0 अजय कुमार ने ग्राम वासिया,ें विद्यालय के बच्चों को केविड का उचित व्यवहार पालन तथा डेंगू से बचाव के लिये श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को ”हम सब ने ठाना है मिल कर हाथ बढाना है गांव और शहर को स्वच्छ बनाना है“ लोगो के जीवन को बचाना है चरितार्थ करने की शपथ दिलाई। डा0 सुबोध यादव ने पशुओं से मनुष्यों में रोगो के प्रसार की रोक थाम की वैज्ञानिक जानकारी दी और पशु किस तरह स्वच्छ रखें। डा0निमिषा नटराजन ने बच्चों को तथा महिलाओं को परिवार एंव मुहल्लें से गन्दगी की सफाई करने के लिये प्रेरित किया। बच्चों को अपने साथ गांव के अन्य लोगो को भी स्वच्छता के लिये जोर दिया।