सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा यूनीसेफ एवं उ0प्र0 एनएसएस के सहयोग से आनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत डा. अजय बाबू शर्मा ने की।
शुआट्स कुलसचिव प्रो0 राॅबिन एल. प्रसाद ने एनएसएस वालिंटियर्स के योगदान की सराहना की और कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सभी को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, लाॅकडाउन सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार श्रोती ने कोविड19 को लेकर महत्वपूर्ण गाईलाइन्स को साझा किया। राज्य संपर्क अधिकारी डा. अंशुमाली शर्मा एनएसएस स्टेट वर्क और सपोर्ट पर व्याख्यान दिया।
एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. रोहित लाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 500 से अधिक एनएसएस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संक्रमण को रोकने हेतु जागरूक किया गया। आनलाईन प्रशिक्षण आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक बोस, डा. अर्चना चन्द्रा, डा. नीना गुप्ता, डा. प्रशांत अंकुर जैन, डा. राम पाल, डा. मुदिता श्रीवास्तव, सत्यम कुमार केसरी आदि ने विशेष योगदान दिया।
यूनीसेफ की अनन्या घोषाल ने दूषित सतहों को सेनेटाईज करने, हाथों को 20 सेकेंड तक रगड़ कर सुखाने, घर की सतहों को नियमित कीटाणुशोधन करने की सलाह दी। डा. निर्मला ने कोविड परिस्थिति व रेड जोन के बारे में जानकारी दी। डा. प्रविता खत्री ने मास्क मैनेजमेन्ट पर व्याख्यान दिया।