शिव प्रसाद मिश्रा का डाक विभाग में 27 वर्ष सेवा करने के उपरांत विदाई समारोह संपन्न

प्रयागराज । मंडलीय कार्यालय रेल डाक सेवा मंडल के प्रांगण में प्राप्ति एवं प्रेषण सहायक शिव प्रसाद मिश्रा का डाक विभाग में 27 वर्ष सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर उनके भावभीनी विदाई करने के लिए भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ वर्ग तृतीय एवं मण्डलीय कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा आयोजित किया गया जहां पर उपस्थित सभी साथियों के द्वारा उनका माल्यार्पण करते हुए हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
 इस मौके पर स्वराज सिंह ने यह बताया कि श्री मिश्रा जब ईडी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे थे तब मेरे साथ उन्होंने बहुत दिनों तक काउंटर बुकिंग में सहयोग प्रदान किया था जो कि अत्यंत सराहनीय कार्य रहा है। इस मौके पर परमानन्द शुक्ला ने यह बताया कि वे बहुत ही ईमानदार और समय के पाबन्द थे। नीलेश शुक्ला ने उनके बारे में यह बताया कि मिश्रा जी सी जी एच एस के मामले में सभी कर्मचारियों का बहुत सहयोग करते थे। सीजीएचएस से सम्बंधित कोई भी लंबित कार्य तत्काल पूर्ण करवाते थे। सभी ने उनके दीर्घायु होने एवं जीवन पर्यन्त स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रदान किया।
शिव प्रसाद मिश्रा का माल्यार्पण करके उपहार एवं भेंट देने वालो में प्रमुखतया स्वराज सिंह प्रांतीय सचिव भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ तृतीय वर्ग, पूर्व मंडलीय भंडार सहायक एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी परमानंद शुक्ला, भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ चतुर्थ श्रेणी के मंडलीय सचिव राकेश कुमार शुक्ला, प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा के वैयक्तिक सहायक एवं स्टेनो श्री अजय कुमार दीक्षित, मुख्य अभिलेख कार्यालय की वरिष्ठ लेखाकार मंजू खरे, मण्डलीय कार्यालय की जांच सहायिका मंजू प्रजापति, अनूप कुमार, अरुण कुमार पाठक शाखा सचिव भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ, भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ के प्रांतीय संगठन सचिव श्री निलेश कुमार शुक्ला , विदाई कार्यक्रम के अध्यक्ष तनवीर अहमद सहायक अधीक्षक मुख्यालय, मुख्य अभिलेख कार्यालय सहायक संतरा मीना , आर के गुप्ता एवं केशियर एन के दयाल , दीपक कुमार लेखाकार मंडलीय कार्यालय, सत्येंद्र कुमार मण्डलीय भंडार सहायक, देवेन्द्र कुमार भवन सहायक, सन्तोष कुमार मौर्या, मनीष आनंद मण्डलीय कार्यालय सहायक, अनिल केसरवानी मंडलीय कार्यालय सहायक, मुख्य अभिलेख कार्यालय के पर्यवेक्षक इज़लेश कुमार, रामराज एमटीएस, श्यामा देवी एमटीएस एवं अन्य उपस्थित कर्मचारी शामिल रहै। कार्यक्रम का संचालन जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव ,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी मजदूर संघ के द्वारा संपन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment