शिवराजपुर से प्रतापपुर तक चौड़ीकरण सड़क निर्माण में तीस करोड़ रुपए शासन ने स्वीकृति दिया
प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी का अथक प्रयास रंग लाया
शंकरगढ़ (प्रयागराज)8 सितंबर 2022।भारतगंज से प्रतापपुर बीपी रोड के नाम से विख्यात सड़क शिवराजपुर से प्रतापपुर तक लगभग 15 किलोमीटर कई दशक से क्षतिग्रस्त और गड्ढे युक्त सड़क हो जाने के कारण लोगों का आवागमन दुष्कर हो गया था। प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी के अथक प्रयास से शिवराजपुर से प्रतापपुर तक चौड़ीकरण सड़क निर्माण में तीस करोड़ रुपए शासन ने स्वीकृति प्रदान किया।
नारीबारी से शिवराजपुर तक चौड़ीकरण सड़क विगत वर्ष बन गयी थी।मगर शिवराजपुर से प्रतापपुर तक सड़क न बनने से स्थानीय नागरिकों में निराशा और आक्रोश था।जैसे ही सड़क चौड़ी होने की खबर लगी तो भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता में हर्ष व्याप्त। भाजपा नेता व मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया भाजपा की योगी सरकार ही ऐसी सरकार है जो गांव के अंतिम छोर तक की सड़कों को प्राथमिकता से बनवाने का काम कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने बसपा और सपा सरकार के जमाने में कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए थे। मगर सड़क नहीं बनी। स्थानीय नागरिकों ने शिवराजपुर से प्रतापपुर सड़क निर्माण के लिए सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर सड़क बनवाने का प्रार्थना दिया था। स्थानीय नागरिकों की मांग पर डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर जनता के आवागमन कठिनाइयों से रूबरू कराया। डॉ रीता जोशी के अथक प्रयास ने रंग लाया और लोक निर्माण मंत्री ने प्राथमिकता से सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया। डॉ विनोद त्रिपाठी ने कहा कि शिवराजपुर से प्रतापपुर चौड़ीकरण सड़क बनने पर कौशांबी और चित्रकूट जिला के अंतिम गांव में भी पहुँचने की सुगमता हो जाएगी। दोनों जनपद के बीच बरसात के बाद पीपे के पुल की कड़ी व्यापार और विकास में गति प्रदान करेगी। अधिशासी अभियंता अजय गोयल लोक निर्माण विभाग खंड 3 प्रयागराज ने बताया कि एक माह के अंदर टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी हो कर सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ विनोद त्रिपाठी,रत्नाकर त्रिपाठी, दुदुन त्रिपाठी,करुणापति त्रिपाठी आशीष शुक्ला,अनूप केशरवानी, लवकुश पाल, राकेश भारतीया,अमित तिवारी,प्रदीप सिंह पटेल,धीरेंद्र निषाद, राम करण निषाद, आशुतोष त्रिपाठी, पवन शुक्ला,गोविंद पांडेय शेषमणि द्विवेदी,शंकर लाल पांडे, हेमराज केसरवानी, शिव नरेश द्विवेदी, नत्थू लाल प्रजापति, मैनेजर पटेल, गणेश निषाद, भारत सिंह पटेल, नंद लाल पाल, पन्ना लाल पाल, आत्मा राम शास्त्री, सूबेदार भारतीया, राम नेवाज भारतीया आदि रहें।