शिवमंदिर मे रामधुन कार्यक्रम आयोजित

नारीबारी,प्रमोद बाबू.  विकास खंड शंकरगढ अंतर्गत पहाङी, स्थित शिवमंदिर मे पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह सहित गाव के लोग सम्मिलित हुये ,पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह के अनुसार गांव के मंदिर मे समय समय पर खास कर तिथि त्योहार मे धार्मिक आयोजन पूरे गाव और आसपास के किसानो मजदूरो के सौजन्य और सहभागिता से  होता आ रहा है, उन्होने कहा कि श्रावण मास मे भगवान शिव की आराधना रामधुन और कीर्तन व आरती से होता है ,उन्होने सभी को धन्यवाद दिये

Related posts

Leave a Comment