प्रयागराज। शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने रिजवी क्रिकेट अकादमी को 181 रन से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाये। राघव यादव ने 77, अभिषेक यादव 53 और सिद्धांत रघुवंशी ने 26 रन बनाये। रिजवी अकादमी के प्रीतम कुमार ने दो विकेट लिये। जवाब में रिजवी अकादमी की टीम 19.4 ओवर में 38 रन पर सिमट गई। आरिज इकबाल ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। शिवपुर के जैद एवं उत्कर्ष ने एक-एक विकेट लिये।